जयपुर. मशहूर सितारवाहक पंड़ित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि वो भड़क गई। उनकी सबसे प्रिय चीज का एयर इंडिया ने नुकसान कर दिया। अनुष्का शंकर भी सितार वादक है। फ्लाइट में चढ़ने से पहले उन्होंने अपना सितार बिल्कुल सही कंडीशन में सौंपा था, लेकिन जब उन्हें मिला तो टूटा-फूटा। यह देखकर अनुष्का भड़क गई। उन्होंने अपने आफिशयल इंस्टाग्राम पर टूटे हुए सितार की वीडियो शेयर की और लिखा कि…..
एअर इंडिया ने मेरे सितार के साथ जिस तरह बर्ताव किया है, उससे बहुत परेशान और टूटी हुई हूं। ऐसा नुकसान जानबूझ कर किए गए नुकसान के बिना दुनिया में मुमकिन ही नहीं है। ये और ज्यादा दुखद है, क्योंकि मैंने लंबे समय बाद एअर इंडिया में सफर किया था। ऐसा लगता है कि भारतीय वाद्य यंत्र भी उनके साथ सुरक्षित नहीं रह सकता, जबकि दूसरे एयरलाइन्स पर हजारों उड़ानों में मेरा एक पेग (तार कसने वाली कुंडी) भी आउट ऑफ ट्यून नहीं गया।
शेयर किए गए वीडियो में अनुष्का कह रही हैं, ‘सबसे पहले मैंने अपने सितार को ऊपर से देखा, तो मुझे ये आउट ऑफ ट्यून लगा। मैंने इसे ट्यून करने के बाद उठाया और बजाने की कोशिश की, तब मुझे एहसास हुआ। ये मैं लंबे समय बाद एअर इंडिया में सफर कर रही थी। आप वो देश हैं, जहां से ये म्यूजिक (सितार) बना है और ये पहली बार है, जब 15-17 सालों में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है।’
अनुष्का ने कहा, ‘आपने ये कैसे किया, मेरे पास इसका स्पेशल केस है, आप हैंडलिंग चार्ज लेते हैं, इसके बावजूद आपने ये किया।’