Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में चिट्ठी पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिख बीजेपी के मुतालिक कई सवाल किए थे, अब केजरीवाल की इस चिट्ठी की वजह से एक नया राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से सवाल किया साथ ही उन्हें आरएसएस का एजेंट भी बताया है।
कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को बताया RSS एजेंट
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से सवाल किया कि आरएसएस को केजरीवाल ने पत्र क्यों लिखा? पत्र तो उन्हें लिखे जाते है जिनसे कोई रिश्ता हो। अगर कांग्रेस और बीजेपी को पत्र लिखते तो ठीक है ये विपक्षी पार्टियां हैं। अपनापन आरएसएस से क्यों आने लगा? केजरीवाल आपने ही कहा था कि आपके पिता का आरएसएस से रिश्ता था। इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में भी इनकी आरएसएस से सीधी सीधी दोस्ती थी। दरअसल, केजरीवाल देर सबेर अपनी असलियत जाहिर कर देते हैं। हम जो कहते हैं कि केजरीवाल आरएसएस के एजेंट है वह उनसे बाहर आ ही जाता है। आखिर केजरीवाल आरएसएस से बात क्यों कर रहे हैं।संदीप दीक्षित आगे बोले एक तरफ केजरीवाल कहते हैं कि आरएसएस की विचारधारा राष्ट्र विरोधी है और दूसरी तरफ आप RSS से सवाल पूछते हैं। असल में जो संघी है वह जीवन भर के लिए संघी है। अंततः यह उनकी ही गोदी में जाकर बैठते हैं। आरएसएस को लिखे गए पत्र से साफ हो गया है कि अगर बीजेपी के बाद कोई दूसरी पार्टी संघी है तो वो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है।
ये भी पढ़े:केजरीवाल ने शुरू की चिट्ठी पॉलिटिक्स!
देवेन्द्र यादव केजरीवाल को दी नसीहत
वही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव बोले चिट्ठी में उठाए गए मुर्दा में सच्चाई तो है। लेकिन केजरीवाल की पार्टी को अपने अंदर भी झांकना चाहिए। आप लगातार लोगों को झूठी बातें और गलत गारंटी का वायदा करके धोखा देने का काम कर रही है। दिल्ली और देश में धर्म, क्षेत्र या जाति के नाम पर की जाने वाली विभाजनकारी राजनीति की जगह नहीं है लेकिन, आम आदमी पार्टी को भी अपने वायदों को पूरा करना चाहिए। आप नेताओं के राजनीतिक जीवन में और निजी जीवन में अंतर साफ नजर आ रहा है। जो लोग तीन कमरे में रहने की बात करते थे वे अब तमाम सुविधाएं जामा कर रहे हैं। पहले गाड़ी और सुरक्षा लेने से भी माना करते थे। अब बड़ी गाड़ी और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा जुटा रहे हैं।