Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर तंज कर रही है, वार-पलटवार करने का कोई मौक हाथ से जाने नहीं दे रही है। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है तब इस योजना को लेकर राजनीतिक ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है।
भाजपा ने केजरीवाल का उड़ाया मजाक
अब इस योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इस पोस्टर में केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया गया है और केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया’ के एक किरदार छोटा पंडित्त की वेशभूषा में दिखाया गया है। अब इस पर पलटवार करते हुए आप ने भाजपा को ओपन चैलेंज दिया है।
ये भी पढ़े केजरीवाल ने फिर की बड़ी घोषणा, इस तबके को दी सौगात!
केजरीवाल ने दिया ओपन चैलेंज
आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की भाजपा में हिम्मत है तो अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती को स्वीकार करे? आप ने भाजपा को चैलेंज किया की वो देश के 20 राज्यों में जहा भाजपा की सरकार है, वह पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करके दिखाए। केजरीवाल ने कहा की मेरी चुनैती स्वीकार करो।