Summer Skin Care:गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने के कारण त्वचा बहुत खराब हो जाती है। ऐसे में आप गर्मियों में रात को सोने से पहले चेहरे पर कुछ नेचुरल चीजों को लगा सकते है।
गर्मियों में त्वचा को देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में सूरज की तेज किरणें, पसीने और प्रदूषण के कारण त्वचा बेजान नजर आती है। अगर आप भी अपनी त्वचा को सुबह ग्लो देना चाहते है। तो रात में कुछ घरेलूचीजों का इस्तेमाल करें।ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। परन्तु गर्मियों के मौसम में स्किन को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है। स्किन को अच्छा बनाने के लिए ऑर्गेनिक चीजों की मदद ले सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा से त्वचा को ठंडक और नमी मिलती है। यह त्वचा कि जलन, सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद है। आप अच्छे से एलोवेरा जेल को चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें।
नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा के लिए एक मॉइस्चराइजर है। यह त्वचा को गहराई से पोषण करता है। इसे रातभर त्वचा में नमी बनी रहती है। गर्मियों के मौसम में त्वचा सूखी और डिहाइड्रेटेड हो सकती है। नारियल तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो इसे थोड़ी कम मात्रा में ही लगाएं।
गुलाब जल
गुलाब जल से त्वचा को ताजगी मिलती है। यह नेचुरल टोनर है, जो त्वचा के पोर्स को बंद करता है। गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। रात को सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे कर सकते है। यह त्वचा को टाइट और फ्रेश बनाता है।
कच्चा दूध
चेहरे पर कच्चा दूध पर भी लगा सकते है। यह चेहरे को हाइड्रेट और पोषण भी देगा। रोजाना चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार आता है। रात को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं। और इसे रातभर लगा रहने दें। सुबह उठकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।