Tara Gaming trailer:बॉलीवुड के फैंस एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिल्मो के साथ-साथ गेमिंग की दुनिया भी में कदम रख चुके है। अमिताभ बच्चन ने Tara Gaming Ltd नाम की कम्पनी के साथ बतौर Co-Founder कोलैब किया है। इस कम्पनी के साथ में फैंस लेखक अमिश त्रिपाठी और नूरेदीन अबूद
इस टीम का उद्देश्य है भारतीय कहानी और इतिहास को दुनियाभर के लोगो तक पहुंचाना। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट शुरू किया है। ‘The Age of Bhaarat’ जोकि एक हाई-क्वालिटी एक्शन-एडवेंचर गेम है।
ये गेम दिखायेगा पुराने भारत का नया रूप
‘The Age of Bhaarat’ गेम PC और कंसोल्स पर चलेगा। जिसमे भारत के इतिहास, कहानियों, और परंपराओं को शानदार और रोमांचक तरिके से दिखाया जायेगा, इस गेम का ट्रेलर लॉन्च हो चूका है। जिसमे आपको सुंदर पहाड़, अलग-अलग जीव-जंतु, पूजने राजाओ की कहानिया देखने को मिलेगी। क्योकि यह भारत के सम्पूर्ण इतिहास को दर्शायेगा।
Tara Gaming के माध्यम से भारत को ग्लोबल गेमिंग मैप पर लाया जाए। भारत का इतिहास बहुत ही रोमांचक रहा है, यहां पर कहानियों की कोई कमी नहीं है। लेकिन भारत गेमिंग के दुनिया में बहुत ही ज्यादा पीछे है। लेकिन Tara Gaming के जरिए इस कहानी को बदला जायेगा।
अमिताभ बच्चन ने Tara Gaming को लेकर अपनी ख़ुशी सबके सामने जताई है। उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा से अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं और Tara Gaming से जुड़कर अब गेमिंग में भी यही कर रहा हूं। भारत में बहुत सारी ताकतवर कहानियां हैं, जिन्हें हम अब पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। गेमिंग आज की पीढ़ी के लिए कहानियां बताने का नया तरीका बन चुका है और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’
अमिताभ बच्चन के पार्टनर्स ने क्या कहा
नूरेदीन अबूद ने कहा- अमिताभ बच्चन की समझदारी और भारत की संस्कृति इस गेम को बहुत ज्यादा ख़ास बनाएगी। उन्होंने बोला है आपने ट्रेलर में जो देखा है वो तो अभी शुरुआत है, पूरा मजा तो गेम में आने वाला है।
अमिश त्रिपाठी ने बोला- “अमिताभ बच्चन की मौजूदगी से हमारे प्रोजेक्ट को एक नई ताकत मिली है। हम भारतीय इतिहास और कहानियों को एक स्टाइलिश और मॉडर्न अंदाज में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।”