Bihar Election: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहा सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं हालही ही में एक प्रेसवार्ता के दौरान तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बोले कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. उनके पास अपना कोई विजन नहीं है. रिटायर्ड अधिकारियों के साथ वो बिहार सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी यादव आरोप लगाते हुए बोले कि 4-5 लोगों ने मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया है.
तेजस्वी यादव आगे बोले कि हमलोगों ने खिलाड़ियों को नौकरी दि. राज्य में निवेश कराया था. वन नेशन वन इलेक्शन अगर होता है तो बिहार में सरकार की क्या स्थिति होगी. यहां तो स्थिर सरकार ही नहीं है. चाचा कभी इधर कभी उधर जाते हैं. कितनी बार पलटी मारे हैं. तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन के बहाने सरकार पर जमकर तंज कसा. और जब नीतीश कुमार को फिर साथ लाने का सवाल उनसे पूछा गया तो वो बोले कि पिछली बार पूर्णिया में मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है उन्हीं की बात मानो न पहले.