Delhi Election 2025; नए साल की शुरुआत यानि फरवरी के महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में आप,कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही पार्टियां जनता को लुभाने में लगी है, वही आम आदमी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड जनता के हाथ में है क्युकी अभी भी दिल्ली में आप की ही सरकार है। आप नेता आतिशी वह से मुख्य्मंत्री है। आतिशी से पहले तक आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्य्मंत्री थे। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है। केजरीवाल ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए हाल ही में अपना एक वादे पूरा करते हुए महिला सम्मान योजना को भी लागू करने का ऐलान किया ।
तो वही अब सोमवार को केजरीवाल एक सर्वे का हवाला देते हुए बोले दिल्ली की 60 पर्सेट महिलाएं उन्हें वोट करने जा रही हैं, लेकिन 40 पर्सेट अभी भी उनके पक्ष में नहीं है दरसअल बदरपुर पदयात्रा के दौरान केजरीवाल बोले , ‘कल एक सर्वे आया है। इसमें है कि दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं। मैं सोच रहा था कि मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई जो 40 पर्सेट महिलाएं मेरे को नहीं दे रहीं। 60 पर्सेट से काम नहीं चलेगा। 100 की 100 पर्सेट महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दें। मैं अपनी मां बहनों की ड्यूटी लगाके जा रहा हूं अपने आसपास की महिलाओं को, अपनी देवरानी, जेठानी, बहन, सास, अपनी ननद, बेटी को बोलना कि आम आदमी पार्टी को वोट दो।’
साथ ही केजरीवाल महिलाओं से बोले ‘अपने-अपने मर्दों को भी बोलना कि आम आदमी पार्टी को वोट दो। मैं तो मानता हूं कि आदमियों से ज्यादा समझदार औरतें होती हैं। ये आदमी तो थोड़े बहुत बीजेपी के चक्कर में घूमते हैं, बताओ बीजेपीवालों ने क्या दिया। मैं सारी मां बहनों की ड्यूटी लगाकर जा रहा अपने-अपने मर्दों को बिठाकर समझाना कि बीजेपी के चक्कर में ना रहो। केजरीवाल के साथ चलो तभी दिल्ली का कल्याण होगा।’