Delhi Election 2025 ;दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप तैयारियों में जुटी है। हर दिन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक नया ऐलान करते नज़र आ रहे है ।केजरीवाल दिल्ली की जनता का दिल जितने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे है । ऐसे में अब चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली गिरी नगर के सामने मौजूद हनुमान मंदिर सब्ज़ी मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूदा दुकानदारों से लहसुन , टमाटर और तमाम सब्ज़ियों के दाम पूछे ।
एक दुकानदार ने बताया की लहसुन 400 रुपये किलो है। बताते चले राहुल ने अपने इस पूरे विजिट का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और वीडियो के कैप्शन में विपक्ष के नेता ने आप की सरकार पर तंज़ भी कसा। राहुल ने लिखा “लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!
राहुल वीडियो में एक महिला से पूछते नज़र आ रहे है की क्या लगता है महंगाई बढ़ क्यों रही है। तो इसके जवाब में महिला बोलती नज़र आ रही है, सरकार इस पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है , सरकार को बस अपने बयानों से मतलब है ,उनको मतलब नहीं है की आम आदमी क्या खाएगा , जो चीज़ पहले 500 की थी अब वो हजार की है, अब खर्च कम करना है तो फिर कटौती करनी पड़ेगी. तो ऐसे में हम लोगों को परेशानी ही होगी ।