Simla Agreement Cancelled by Pakistan with India : जयपुर. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। जिनमें सिंधु जल समझौता रद्द, पाकिस्तानी को भारत छोड़ने की चेतावनी आदि आदि। इन सबसे पाकिस्तान बौखला गया। दुनिया भर में पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान की किरकिरी हो गई। पाकिस्तान लाख दावे कर रहा है, उसका इस हमले में कोई हाथ नहीं, जो कि झूठ है। हमला पाकिस्तान के दहशतगर्दों ने किया है। भारत इस बार उसे नहीं छोड़ेगा। पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाकर पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए शिमला समझौता रद्द कर दिया।
हिन्दुस्तानियों को पाकिस्तान छोड़ने को कह दिया, भारत से सारे व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिया और पाकिस्तान और स्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया। भारत पर इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि पाकिस्तान अपने ही जाल में उलझ गया। वैसे भी शिमला समझौता कागज का एक टुकड़ा ही रहा, जिसे सिर्फ भारत ने माना, पाकिस्तान ने कभी नहीं। भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तान गए और पीछे से पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध छेद दिया। हालांकि पाकिस्तान की इसमें जबरदस्त हार हुई। और स्पेस बंद करने से भारत पर कोई फर्क इसलिए नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत के पैसे की कमी नहीं बल्कि इसके बदले भारत से मिलने वाले धन से पाकिस्तान को हाथ धोना पड़ेगा।
व्यापारिक संबंध खत्म करने से पाकिस्तान अब प्याज, टमाटर जैसी चीजों के लिए तरसेगा और साथ ही दवा भी पाकिस्तान को नहीं मिल पाएगी। पाकिस्तान भारत को हड़बड़ाहट में जवाब देने की कोशिश कर रहा है और खुद ही फंसता जा रहा है। कहे तो अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार कर लहूलुहान हो रहा है। पाकिस्तान में वैसे ही रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है। शिक्षा गर्त में है । आतंक की फसल बोई जा रही है। डिवेलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं है।
बस अपने पास रखे परमाणु बम को लेकर नाच रहा है। भारत ने भी कोई दीवाली पर चलाने के लिए उन्हें नहीं रखा है। भारत आज दुनिया की चौथे नंबर की सैन्य पावर है। भारत की जीडीपी के आगे पाकिस्तान दूर तक नजर नहीं आता है। चीन और आतंकियों के भरोसे पाक भारत से युद्ध का दम भर रहा है और भारतंके साथ अमेरिका, इजरायल, रूस समेत दुनिया का तमाम बड़े देश खड़े है। पाकिस्तान की पहलगाम हमले की साजिश इस बार बहुत भारी पड़ेगी।