State President of Contract Nurses in Jaipur: राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति की बैठक सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज परिसर में हुए जिसमे सर्वसम्मति से अभिषेक शर्मा कों प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। अभिषेक SMS मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत है पूर्व में दो वर्ष से प्रदेश संयोजक पद पर रहते हुए संविदा नर्सेज की मांगो के लिए लगातार संघर्षरत है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि, संघर्ष समिति राज्य सरकार से प्रदेश में प्लेसमेंट एजेंसियो के माध्यम से कार्यरत नर्सेज कों संविदा सेवा नियम 2022 में समायोजन करने एवं वेतनमान बढ़ाने सहित अन्य जायज मांगो कों लेकर लगातार संघर्षरत है।