Jaipur News: दीपावली के अवसर पर राजधानी जयपुर में सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। महिला सफाई कर्मचारियों को मिठाई साड़ी व पुरुषों को मिठाई और कपड़े वितरित किये गए। इस मौके पर मालवीय नगर विधायक पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ और नगर निगम ग्रेटर वॉर्ड 138 पार्षद ममता यादव मौजूद रही। यह कार्यक्रम एस एस बी सी फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई कर्मचारियों के सम्मान के विजन को आगे बढ़ाते हुए किया गया।
इस अवसर पर एस एस बी सी फाउंडेशन के डायरेक्टर मदन यादव, 138 वार्ड अध्यक्ष अशोक कुमावत, यूनियन अध्यक्ष पप्पू पटूना, बाबू यादव,महेश गोस्वामी,जगदीश नारायण, अजय शर्मा, योगेश प्रजापत, दिनेश प्रजापत, प्रजापत, मुकेश गुप्ता, लोकेश शर्मा, किरण वर्मा, योगेंद्र यादव, तनुज यादव, नवीन शर्मा, वरुण यादव, भारती शर्मा, प्रकाश सुल्तानिया, सुनील कुमावत समेत वार्ड 138 के समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे।