Rajasthan: महिलाओ के साथ छेड़छाड़ तो इस वक़्त में आम सी बात हो गई है क्योकि हमारे देश में गलत काम करने वालो को ही कोई सख्त सज़ा नहीं दी जाती, और जब कोई महिला छेड़छाड़ जैसी शिकायत लेकर थाने जाए तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती और इसी वजह से ऐसा करने वाले दरिंदो की हिम्मत इतनी बढ़ा गई है की वो अपनी दरिंदगी का शिकार बनाते हुए किसी मासूम बच्ची को भी नहीं बक्शते।
दरिंदे ने चार साल की मासूम बच्ची को बनया अपना शिकार
अब राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक दरिंदे ने चार साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनया, बच्ची की हालत बहुत गंभीर है उसे भरतपुर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनो की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची का गलत काम उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही किया है जब परिजनो ने मासूम बच्ची से पूछा तो उसने पुरे हादसे के बारे में बताया।
ये भी पढ़े:कोटा में 2 छात्रों के सुसाइड के बाद एक छात्रा हुई लापता
बच्ची के कपड़ो पर लगा था खून
जानकारी के मुताबिक़ बच्ची रोती हुई पैदल घर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में वो अपने दादा को मिली जब उसको घर लाया गया उससे पूछा गया तब बच्ची ने बताया की पास में रहने वाले चाचा उसे कही लेकर गए थे और वह उसके साथ गलत किया, बच्ची जब घर आई तो उसके कपड़ो पर खून भी लगा था, बच्ची की हालत देखते हुए परिजन उस तुरंत इलाज के लिए भरतपुर महिला अस्पताल लेकर गए फ़िलहाल वह मासूम का इलाज चल रहा है।