Jaipur News: राजस्थान समेत देशभर में गाय को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग तेज होती जा रही है। बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गाय के लिए आवारा शब्द बोलने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। साथ ही कहा कि, अब से गाय के लिए आवारा की जगह बेसहारा शब्द ही उपयोग में लाया जा सकेगा।
इसी बीच दिवाली के मौके पर गौ क्रान्ति मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचन्द कोठारी ने भी मुख्यमंत्री से गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की मांग की है। कोठारी ने दिवाली के अवसर पर भारतीय गौ क्रान्ति मंच व करोड़ों सनातनियों की तरफ से सीएम शर्मा से अपील करते हुए कहा कि, गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा मिलने से पहले राज्यमाता का दर्जा दिया जाए। बता दे ताराचन्द कोठारी लंबे समय से गौ पालन से और गौ रक्षा से जुड़े हुए है।
कोठारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर जयपुर स्थित अपने फार्म हाऊस पर गौ पूजन करके गौ माताओं को चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही सभी सनातनियों के लिए शुभ कामना की। इस मौके पर गौ क्रांति मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी मांग को सीएम जल्द पूरा करेंगे।
रिपोर्ट: कान्ति भाई