Kota Factory Season 4 : राजस्थान में स्थित कोटा को कोचिंग हब कहा जाता हैं। यहाँ लाखों बच्चे हर साल अपने डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को लेकर नीट और जेईई एग्जाम की तैयारी करने आते हैं, जहाँ स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए दिन-रात एक करते हैं। कोटा फैक्ट्री सीरीज की कहानी एग्जाम की तैयारी के दौरान स्टूडेंट्स लाइफ की परेशानियों को दर्शाती हैं।
कोटा फैक्ट्री को पहली बार 2019 टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था। इसके पहले सीजन ने लोगों ने काफ़ी पसंद किया। जिसके बाद इसका दूसरा और तीसरा सीजन भी Netflix पर रिलीज़ किया गया। साल 2024 में ही इसका तीसरा सीजन आया था , जिसे लोगो में खूब सराहा था। अब इसके चौथे सीजन का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
आखिर कब रिलीज़ होगा Season 4?
ओटीटी प्लेटफार्म की पहली ब्लैक एंड वाइट सीरीज़ कोटा फैक्ट्री जल्दी ही नई कहानी और चुनौतियों के साथ जल्द ही आने वाला हैं। पिछले साल ही जीतेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू भइया ने चौथे सीजन का हिंट दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज साल 2026 में रिलीज़ हो सकती हैं। जो की Netflix पर ही रिलीज़ होगी।
क्या होगी Season 4 की कहानी ?
पिछले सीजन में वैभव आईआईटी की परीक्षा में असफल हो जाता हैं जिसका उस पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं। चौथे सीजन में उसके मेन्टल हेल्थ या भविष्य की तैयारी के बारे में दिखाया जा सकता हैं। हालांकि अभी तक ना ही रिलीज़ डेट और ना ही कहानी को लेके मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।