Jaipur News: राजस्थान ललित कला अकादमी की तरफ से 65वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर में हुआ। राज्यभर से आई कलाकृतियों में जयपुर निवासी दीपाली शर्मा की कलाकृति ‘द पजल्स ऑफ लाइफ’ को State Award के लिए प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों में चयनित किया गया। सिटी रिपोर्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि, राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ.रजनीश हर्ष के सान्निध्य में इस प्रदर्शनी में राज्य के 177 कलाकारों ने आवेदन किया था। इसमें से निर्णायक मंडल ने 85 कलाकारों की 96 कलाकृतियों का चयन किया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ.रंजन कुमार मलिक, डॉ.विजय व महावीर भारती के द्वारा चयनित टॉप 10 चित्रकारों को प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर प्रमाण पत्र, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।