Jaipur News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर फिल्म अभिनेता राज जांगिड के जयपुर पदम आवास पर ग्यारह दिवसीय स्थापित गणेश प्रतिमा के भव्य गणेशोत्सव के अवसर पर छप्पन भोग की झांकी सजाई। महामंडलेश्वर सिद्धेश्वरी देवी के सानिध्य में हुई महाआरती और बड़े ही धूमधाम व मंत्रोचार के साथ गणेश विसर्जन किया। प्राप्त जानकारी अनुसार दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिकों के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड के निवास स्थान पर पिछले कई वर्षो से गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाति रही है।
धूमधाम से मनाया गणेशोत्सव
ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव हर वर्ष की तरह इस बार कल ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के पुत्र पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर कानाराम , शंकरलाल व धर्मचंद कुलरिया द्वारा गणेशोत्सव पर छप्पन भोग लगाया गया व गणेश की प्रतिमा को सोनल जांगिड द्वारा श्रंगार किया गया । कल हुई महाआरती व भजनो की प्रस्तुतियां गायिका रश्मि ओझा , नवीन भारद्वाज व मोहम्मद आजाद के भजनों का भव्य आयोजन किया गया ।
भगवान गणेश की महाआरती संत महामंडलेश्वर सिद्धेश्वरी दीदी के सानिध्य में की गई। अनंत चतुर्थदर्शी के दिन बहुत ही धूमधाम और ढोल नगाडो व जयकारों के साथ भगवान गणेश जी का भावभीना विसर्जन किया गया । विसर्जन से पूर्व मुम्बई से पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर श्री शंकर कुलरिया गणेशोत्सव में पहुंचकर गणेश जी के दर्शन कर देश की खूशहाली की कामना की।
महाआरती में कमलादेवी जांगिड, रामस्वरूप जांगिड, उग्रसेन तंवर, सांसद प्रत्याशी, काह्नवी बोहरा, संतोष कुमार जांगिड, अदिति मेहता, सुरेश जांगिड , यू.एस.ए व कनाडा से आए मनिष मिडिया के चीफ चांदमल कुमावत, पन्नालाल नांगल, विपिन शर्मा, पंकज कच्छावा, गुरमीत सिंह, मुकेश जांगिड, बंटी अग्रवाल, अंकिता जांगिड, जितेन्द्रकुमार नागल, महेन्द्रकुमार जांगिड , दीपक शर्मा , डाॅ. शांति सैनी , नवरंग जांगिड, नेंसी भाटी, राजकुमार सैनी आदि सैकड़ो भक्तजन उपस्थित हुए।