Jaipur News: जयपुर के जनाना अस्पताल नर्सेज और अधीक्षक कुसुम लता मीना में जबरदस्त लड़ाई छिड़ गई है। दोनों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए कमर कसी हुई है। नर्सेज का आरोप है कि, अधीक्षक कुसुम जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित करती है। ड्यूटी पर समय से आने के बावजूद नर्सेज की गैर हाजरी लगा देती है। पौने 8 बजे हाजरी रजिस्टर अपने पास मंगवा लेती है और समय पर अस्पताल पहुंचने के बाद भी हाजरी नहीं करने देती है।
नर्सेज अध्यक्ष विकास चौधरी के नेतृत्व में कमलेश शर्मा, राकेश यादव,पूनम अहलावत, निर्मला चौधरी और एसएनओ रमेश सैनी, महावीर शर्मा, ठाकुर आशा, देवेंद्र पंथ सहित स्टाफ ने इस मुद्दे पर जबरदस्त विरोध जताया। सभी का कहना है की अधीक्षक के व्यवहार से अस्पताल का पूरा काम प्रभावित हो रहा है।
जातिगत भेदभाव को बढ़ाया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक का एक लेटर भी वायरल हो रहा है। जिसमें नर्सिंग अधीक्षक को नर्सिंग कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग के किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी परिवर्तन उनके सिग्नेचर के बिना नहीं करने के निर्देश दिए है।