एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में दोनों की बल्लेबाज़ी पर भी सवाल खड़े होने लगे है। लेकिन दूसरी तरफ टीम से बाहर चल रहे 36 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर बरपा रहे है।
जी हाँ, उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले और 432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से अधिक रहा है। उनकी टी20 फॉर्मेट में ऐसी बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया। रहाणे को अक्सर धीमी बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता था, लेकिन इस टूर्नामेंट से उन्होंने सबका भ्रम दूर कर दिया और टीम में वापसी के लिए सेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया।
लेकिन रोहित-विराट को अब रहाणे से सिखने की जरूरत है। क्योंकि क्रिकेट के किस फॉर्मेट में कैसे बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, यह उन्होंने दिखा दिया है। आपको जानकारी में बता दे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में रहाणे ने मुंबई के लिए 98 रनों की तूफानी पारी खेली। रहाणे सिर्फ 2 रन से अपना शतक चूक गए। लेकिन उनकी पारी से टीम फाइनल में पहुंच गई।