Jaipur News: आज 25 सितंबर 2024, बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की जन्मतिथि है। राजस्थान की जयपुर-अजमेर लाइन के समीप स्थित धनकिया नामक स्थान पर उनका जन्म सन 1916 में हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता के रूप में जाना जाता है। पंडित जी ने भारत की सनातन विचारधारा को प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी।
मजबूत और सशक्त भारत का सपना देखने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी गहरी रूचि रखते थे। उन्होंने अपने जीवन में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जिन्हें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में जगह मिली। 11 फरवरी 1968 को मानव जीवन से विदा लेने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को देशभर में ‘अंत्योदय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग को जागरुक करना है।
जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन बन रहा आधुनिक, रेल मंत्री ने विकास कार्यों का किया निरिक्षण
मदन राठौड़ ने अर्पित की पुष्पांजलि
आज स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य सुरेश, समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इससे करीब 3 दिन पहले जयंती से जुड़ा पोस्टर विमोचन भी हुआ था।
मदन राठौड़ ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, गिनाया PM मोदी के 100 दिन का काम