Jaipur News: उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 8 दिसंबर को किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियों को लेकर मिनी स्वास्थ्य भवन, सेठी कॉलोनी स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार के अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के जोनल अधिकारीयों की कार्यशाला का आयोजन किया गया l
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया ने बताया कि कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को 8 दिसंबर को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर्स व बैनर्स इत्यादि आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
कार्यशाला में डॉ. सुशील गौतम एसएमओ (डब्लूएचओ), डॉ. आर के शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रशांत शर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे l