Rajasthan BJP: बीते शुक्रवार 27 सितंबर को जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, के साथ मीडिया, सोशल और आईटी विभागों की अलग-अलग बैठकें हुई। इनमें सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई और जरुरी दिशानिर्देश दिए गए। बैठकों की अगुवाई भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की। बैठक के बाद दोनों ने मीडिया से बातचीत की।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि विचार का मंत्र और मजबूत संगठन तंत्र के बल पर डबल इंजन की सरकारों द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यों को जनता तक पहुंचाए। भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ अग्रवाल ने आज कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, के साथ मीडिया, सोशल और आईटी विभागों की अलग-अलग बैठकें लेकर कार्याें की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि, हमारे विचार का वैशिष्ठय अलग है जिसे देश और दुनिया आज स्वीकार कर रही है। राजनीतिक दल के रूप में भी हमारी एक अलग पहचान है, क्योंकि हमारे यहां परिवार का संगठन नहीं, संगठन ही एक परिवार है।
मुसीबत में फंसे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, नाबालिग बेटे पर लगा आरोप; Reel वायरल
बैठकों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान विचार की दृष्टि से उर्वरा भूमि है। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और संकल्पबद्धता से ही हमें लगातार जनसमर्थन मिलता रहा है। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ता के पास दौहरी जिम्मेदारी आ जाती है, एक ओर उसे अपना संगठन मजबूत करना है वहीं जनता की अपेक्षाओं के अनुसार सरकार से काम करवाना है। उन्होंने आह्वान किया कि सदस्यता अभियान के लिए दूसरे चरण में प्रतिदिन नियमित रूप से अपना समय दें और संपर्क संवाद के माध्यम से संगठन के विचार और सरकार के काम को जनता तक पहुंचाते हुए सदस्य बनाए।
प्रदेश पदाधिकारी बैठक में महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सीआर चौधरी, प्रभुलाल सैनी, सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडल, डॉ महेंद्र कुमावत, स्टेफी चौहान, अनुसुईया गोस्वामी, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
रद्द होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता! राजस्थान BJP की तरफ से उठ रही बड़ी मांग
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के अलावा हुई बैठकों में महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी पिंकेश पोरवाल, मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हिरेंद्र कोशिक और आईटी संयोजक अविनाश जोशी सहित प्रदेश प्रवक्ता, पेनेलिस्ट एवं संबंधित विभागों के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।