Ajaz Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक्टर ने बीते दिनों संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के टिकट पर वर्सोवा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए। चुनाव परिणाम के कुछ ही दिन बाद अब एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलिवाला (Fallon Guliwala) को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके घर से कस्टम विभाग ने 11 लाख नकद बरामद किये है।
एजाज खान के जोगेश्वरी आवास पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने छापा मारा, जिसमें काफी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई। पिछले महीने एक कूरियर सेवा के माध्यम से 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमडीएमए का ऑर्डर देने के लिए खान के ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को गिरफ्तार किया गया था।
बरामद ड्रग्स को एजाज खान के वीरा देसाई, अंधेरी स्थित ऑफिस के एड्रेस पर पार्सल किया जाना था। बता दे, एजाज की पत्नी गुलिवाला एक विदेशी नागरिक हैं। उनका नाम ड्रग तस्करी मामले में लिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप खान के ऑफिस बॉय सूरज गौड़ की भी गिरफ्तारी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रग्स को का B-207, ओबेरॉय चैंबर्स, अंधेरी में वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट के एड्रेस पर डिलीवर किया जाना था। यह एजाज खान का ऑफिस है।
सूरज गौड़ पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि यद्यपि पार्सल उसे संबोधित किया गया था, लेकिन इसे नियमित रूप से खान के भतीजे फरहान द्वारा ऑर्डर किया जाता रहा है। गुलिवाला की गिरफ्तारी के बाद, कस्टम विभाग अब एजाज खान का बयान दर्ज करना चाहता है, लेकिन वो फरार हो गया है।
Ajaz Khan ने X पर लिखा-
“उसे और उसकी फैमिली को टारगेट किया जा रहा है, उन्हें फंसाया जा रहा है।” बता दें, साल 2021 में #NarcoticsControlBureau ने एजाज खान को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। 26 महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली थी।