Rajasthan Politics: इन दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम की खूब चर्चा हो रही है, और इस चर्चा की वजह है उनकी कुछ तस्वीरें, जिनमें वो अपने धूर विरोधी के साथ नज़र आ रहे है। दरअसल शेखावत ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, “शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ जी को साथ लेकर आज हमारे ऊर्जास्रोत माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से सादर भेंट की। भाई बाबूसिंह जी के सुपुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने सहृदयता से आमंत्रण स्वीकार कर हमें अनुगृहीत किया।”
‘मोदी तुझसे बैर नहीं शेखावत तुम्हारी खैर नहीं’
बता दे बाबूसिंह राठौड़ वही विधायक है, जिसके समर्थकों ने लोकसभा चुनाव से पहले नारा दिया था और कहा था ‘मोदी तुझसे बैर नहीं शेखावत तुम्हारी खैर नहीं’ दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले जोधपुर में एक बड़ा हंगामा हुआ था, और ये हंगामा किया गया था राठौड़ के समर्थकों की ओर से, एक कार्यक्रम के दौरान विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने शेखावत पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला था। राठौड़ बोले थे कि “गजेंद्र सिंह शेखावत बस मीठी मीठी बातें करते है। काम कुछ नहीं करते। उन्होंने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आश्वासन दिए, लेकिन काम एक भी नहीं किया।” और इसी मामले में बवाल इतना बढ़ गया था कि भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के सामने ही जोधपुर के सर्किट हाउस में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाज़ी तक हुई थी। जिसका वीडियो भी उन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
ये भी पढ़े:जिलों के खत्म होने पर पायलट की चुप्पी की क्या है वजह!
विधायक की हुई थी एसपी से भिड़त
इसके अलावा भी इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद की वजह से जोधपुर की सियासत काफी गरमा गई थी। एक और ऐसी ही नारेबाज़ी का मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था। जिसके बाद बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। और 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर बाबू सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे, जहां उनकी एडिशनल एसपी से भिड़त हो गई थी।