Jaipur News: सर्व समाज स्वच्छता सैनिक नगर निगम ग्रेटर हैरिटेज जयपुर के सफाई कर्मचारी नेता Rakesh Meena ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नन्दकिशोर की फर्जी 10वी की मार्कशीट की त्वरित जांच करने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि, पूर्व मे R.T.I सूचना मे प्रमाणित कि जा चुकी है कि, मार्कशीट दस्तावेज कुटरचित है। माध्मिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से जारी नही है। अतः कार्यवाही करते हुये गलत हुई पदोन्नती निरस्त कि जाये तथा जो राजस्व का नुकसान हुआ है, उसकी रिकवरी की जाये एवं अविलंब कानूनी कार्यवाही की जाये।
मीणा ने कहा, संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के चुनाव दोनो नगर निगम ग्रेटर / हैरिटेज के अलग-अलग चुनाव होने चाहिये, क्योकि पूर्व सरकार में मंत्री महेश जोशी का संरक्षण प्राप्त हाने के कारण दोनो नगर निगमो के चुनाव नन्दकिशोर को राजनितिक संरक्षण देते हुये एक करवाये गये जिससे आये दिन नगर निगम में हड़ताल करके मनमर्जी और हटधर्मीता कि जाती है अतः दोनो नगर निगमो मे अधिकारी, बजट, बोर्ड अलग-अलग है तो चुनाव भी अलग-अलग करवाये जिससे कर्मचारियो कि समस्या समय पर हल हो ओर प्रशासन को भी हल करने में सुविधा-जनक रहे।
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिसूचना अभी जारी की जा चुकी जिसके बावजुद अधिसूचना की धज्जीया उडाई जा रही है और पूर्व युनियन अध्यक्ष द्वारा लैटर पैड का अनुचित दूरउपयोग किया जा रहा है इसको लेकर नगर निगर प्रशासन द्वारा कानुनी कार्यवाही के साथ-साथ लेटर पैड पर रोक का आदेश निकाला जाये।
सफाई कर्मचारी को लेकर पूर्व युनियन अध्यक्ष द्वारा जो नियमों में बार-बार बदलाव कराया गया और अपने स्वंय के द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए इस प्रकार का दबाव लगातार सरकार और निगर प्रशासन पर बनाता आ रहा है और अपनी मनमर्जी हटधर्मिता कर रखी है जिससे समस्त राजस्थान के बेरोजगार युवा लगातार परेशान हो रहे है ये सिर्फ ओर सिर्फ एक व्यक्ति पूर्व यूनियन अध्यक्ष के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार आरोप भी लगे है इस पर राजस्थान सरकार को व माननीय मंत्री महोदय संज्ञान लेते हुये इस भर्ती को भ्रष्टाचार से मुक्त करवाये। जो भी अर्ध सरकारी संस्थानो और प्राईवेट संस्थाओ के अनुभव प्रमाण प्रत्र भर्ती में सम्मिलित किये जावे। सक्षम अधिकारी की बाद्यता को समाप्त किया जाये।