Jaipur News: दिवाली से पहले राजस्थान सरकार का ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान जारी है। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम ने आज सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को खातीपुरा स्थित SD अग्रवाल कंपनी से अखरोट गिरी और काजू के नमूने लिए। वहीं, भवानी जोधपुर स्वीट से कलाकंद और गुलाब जामुन के नमूने लिए। इसके अलावा जय माता जी जोधपुर मिष्टान्न से मावा बर्फी का नमूना एकत्रित किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल की तरफ से सभी दुकानदारों को साफ सफाई का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा दल को अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर नमूने एकत्र कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए है।