Jaipur News: परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढावा देने के लिये पुरूष नसबंदी पखवाड़ा गत 21 नवम्बर से प्रारंभ होकर 4 दिसम्बर तक मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढाने, समाज में जागरूकता लाने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर पुरूष लभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
पखवाडे के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाऐंगी। इस वर्ष सभी गतिविधियां, ” स्वस्थ माँ, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा की अवधारणा पर आयोजित की जाऐंगी। अभियान में द्वितीय चरण सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक आयोजित किए जाऐंगे।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण )जयपुर प्रथम डॉ. प्रवीण झारवाल ने बताया कि मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन हेतु उपलब्ध साधनों की जानकारी, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष पश्चात पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी, पुरूष गर्भनिरोधक के लिए इच्छुक योग्य दम्पत्तियों की पहचान, संवेदीकरण और पंजीकरण, चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी और पुरूष नसबंदी से जुडे मिथकों को दूर करने के लिए प्रचार किया जा रहा है।