Kirodi Lal Meena: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग लम्बे वक़्त से उठाई जा रही है। भजनलाल सरकार के अपने ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद भी मुसलसल इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठा रहे है। लेकिन हाल ही में जब किरोड़ी लाल मीणा से SI भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उनके जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली दौरे से लौटकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलने गए थे। ऐसे में जब वो मदन राठौड़ से मुलाकात कर जाने लगे तो मीडिया ने उनसे SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने को लेकर सवाल किया। इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने मुंह पर अंगूली रख ली, और किसी भी मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया है। साथ ही किरोड़ी लाल बोले की प्रदेश अध्यक्ष से मिला हूँ, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है।
किरोड़ी लाल की नाराज़गी है परिवार का मामला
वही किरोड़ी लाल से मुलाकात पर मदन राठौड़ का कहना है कि, वो हमारी पार्टी के सदस्य हैं, मंत्री हैं। कई मुद्दों पर उनकी अपनी राय है। कई बार नाराज़ हो जाते हैं। लेकिन ये सब परिवार का मामला है। अब SI भर्ती के जवाब में किरोड़ी लाल मीणा का ऐसे मुँह पर ऊँगली रख लेना चर्चा का सबक बन गया है। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है, और सियासी मायने निकले जा रहे है। क्युकी पहले मीणा की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात, फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीटिंग और उसके बाद एसआई भर्ती रद्द पर इस तरह का जवाब।
ये भी पढ़े:नरेश मीणा के खिलाफ हुए किरोड़ी लाल मीणा के सुर!
सीएम को युवाओं के हित के लिए लेना चाहिए फैसला
जो किरोड़ी लाल मुसलसल एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग रहे थे। आज वही किरोड़ी एसआई भर्ती रद्द करने पर चुप हो गए है। लोकसभा चुनाव के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर भी मीणा ने इसी लहज़े में मुंह पर अंगुली रख ली थी। बताते चले किरोड़ी लाल ने 2024 के आखिर में 30 दिसंबर को भी एसआई भर्ती को लेकर कहा था कि, SOG ने जांच के बाद एसआई भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है। कैबिनेट सब कमेटी ने भी इसे रद्द करने की अनुशंसा की है। लेकिन पता नहीं इसके बाद भी एसआई भर्ती को रद्द क्यों नहीं की जा रही है। इस बारे में अब सीएम भजनलाल शर्मा ही जवाब दे सकते हैं। सीएम को युवाओं के हित के लिए जल्दी ही फैसला लेना चाहिए।