7 wonders; दुनिया में 7 अजूबे यानि 7 wonders मौजूद है, और हम सभी इनके नाम इनके बारे में जानते भी है। हम में से हर कोई इन्हे देखना भी चाहता है, लेकिन इन सभी को देख पाना और इनको घूम पाना इतना आसान नहीं है, क्युकी ये दुनिया के अलग अलग कोने में मौजूद है,लेकिन राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में ये सातो अजूबे एक ही जगह एक ही पार्क में मौजूद है। इस पार्क का नाम 7 wonder पार्क है तो इन सबको साथ में भी देखा जा सकता है और पैसा भी बचाया जा सकता है।
तो चलिए आपको ले चलते है 7 वंडर्स पार्क के अंदर कहना का मतलब है की चलिए आपको तफ्सील से इस पार्क के बारे में बताते है ,ये पार्क कोटा में किशोर सागर झील यानि की KST के किनारे बना हुआ है, इस पार्क में दुनिया के 7 वंडर्स की कॉपी बनाई गई है, इन सातों अजूबो में भारत के आगरा का ताजमहल, चीन की दीवार, ब्राजील का क्राइस्ट द रिडीमर, मिस्र का पिरामिड, रोम का कोलोसियम, पीसा की झुकी हुई मीनार और एफिल टावर हैं
भारत में रहने वाला हर शक्स जो भी कोटा आता है, वो 7 वंडर्स जरूर जाता है सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी यह घूमने आते हैं। साल 2013 में इस पार्क को शहरी विकास मंत्रालय की देखरेख में बनवाया गया था। इसे बनवाने में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इस पार्क में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जिनमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया एहम फिल्म है। इसके अलावा इस पार्क में प्री-वेडिंग शूट और शार्ट वीडियो बनाने वाले भी खूब आते हैं।
वही सेवन वंडर पार्क के पीछे बहने वाली किशोर सागर झील इसकी खूबसूरती को मज़ीद बड़ा देती है। इस झील की बात करें तो यह सिर्फ एक झील या तालाब नहीं है बल्कि इसके बीच में एक खूबसूरत मंदिर भी बना है जिसको जगमंदिर कहते हैं. झील में लोग नाव की राइड को भी एन्जॉय कर सकते है।