Aaj Ka Mausam 31 December 2025 : राजस्थान में 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत बरसात से होगा। जयपुर में रहने वाले लोग औऱ लाखों की तादाद में आए सैलानी 31 दिसंबर की रात ठंड के बीच साल की विदाई करेंगे, लेकिन बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और शेखावटी में रहने वाले लोगों का 31 को बरसात मजा किरकिरा करेगी। कोहरा औऱ बारिश के कारण इनके नए साल की विदाई का जश्न फीका पड़ सकता है। वहीं जयपुर के लोगों के लिए राहत रहेगी, लेकिन 1 जनवरी 2026का मजा बारिश के साथ लिया जा सकेगा।
मौसम विभाग ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच 2 दिन बारिश की भी चेतावनी दी है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ 1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट है। वहीं घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम चल रही है।
क्यों है संभावना?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पड़ने और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है।