Rajasthan News: जयपुर के हरमाड़ा में कल रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक पर सवार पति -पत्नी डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर गिर पड़े और तेज़ रफ़्तार से आ रहे वाहन द्वारा कुचले गए। उसी समय वहां से हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य गुज़र रहे थे। यह घटना देखते ही उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। इसके बाद वह घायलों को अपनी काफिले की गाड़ी से घायल दम्पति को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया और साथ खुद भी गए। घायल दम्पति के साथ उनकी 13 साल की बच्ची भी हादसे में घायल हो गयी थी।
बालमुकुंद आचार्य ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और उनसे बात करके फ़ोन का खुलवाकर उनके भाई को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी। मृतकों को की पहचान मनोज और सुमन के नाम से हुई जो की नागौर के निवासी थे। खाटू श्याम के दर्शन कर वह लौट रहे थे। इस दौरान राहगीर को बचने के चक्कर में उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया जिससे बाइक डिवाइडर से जा टकराई और दोनों की मौत हो गई।
इस दौरान बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का अस्पताल प्रशासन की इमरजेंसी सेवाओं में कमी को लेकर फटकार लगाते हुए का वीडियो सामने आया। जिसमे वह बोल रहे हैं कि अस्पताल में अगर इमरजेंसी में ही स्टाफ नहीं है तो इसका क्या मतलब है? इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि बच्ची के परिजन आ रहे हैं। उनसे फीस मत लेना और ज़्यदा ज़रूरत हो तो बिल मुझे भिजवा देना। इसके उन्होंने डॉक्टर्स का धन्यवाद कर वहा से रवाना हो गए।