Rajasthan panchayat election 2025: देश में सरकार बन चुकी हैं, कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ ही सरकारें बन रही हैं और आने वाले महीनों में भी कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में में भी पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बन चुकी है। लेकिन अब गांवों की सरकार की बारी आ चुकी है। राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों का पांच साल का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2025 में पूरा होने वाला है। ऐसे में अब इन में चुनाव होने है।
चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि राज्य सरकार ने वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत 49 शहरी निकायों के चुनाव टाल दिए और इन निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। वही राजस्थान सरकार ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर तैयारी कर रही है। सरकार ने शहरी निकायों में प्रशासक नियुक्त किए हैं। जबकि ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर 73वें और 74वें संविधान संशोधन में हर 5 साल में चुनाव करवाना अनिवार्य है, जिसे आपात स्थिति को छोड़कर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। ऐसे में सवाल यह है कि चुनाव टालने के निर्णय को कानूनी रूप कैसे दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार पंचायतों के चुनाव खिसकाने के लिए वार्डों का परिसीमन करा सकती है।