BJP: हर दिन बीजेपी के नेता कांग्रेस नेताओं पर तंज़ करते है उनका विरोध करते है या फिर यही काम कांग्रेस करती है मतलब बीजेपी का विरोध करती है, लेकिन इस बार राजस्थान के बीकानेर में एक बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री सुमित गोदारा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह नेता बीजेपी सोशल मीडिया सेल के संभाग संयोजक कोजू राम सारस्वत है, जो अपनी ही सरकार के नेता से नाराज इसलिए हैं, कि जिला प्रशासन ने उनके घर पर बुलडोजर चलाया। इसको लेकर बीजेपी नेता ने इसका सारा ठीकरा कैबिनेट मंत्री गोदारा पर फोड़ा है। बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर गोदारा के खिलाफ लिखा कि ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा।’ इस पोस्ट पर नेता ने मंत्री गोदारा को भी टैग किया है। वहीं पीएम मोदी, सीएम भजनलाल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी टैग कर शिकायत की है।
बता दे हैरान कर देने वाला यह मामला बीकानेर पंचायत समिति के राजेरा गांव का है, जहां जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के 80 घर तोड़े। इनमें बीजेपी संभाग संयोजक कोजू राम सारस्वत का घर भी शामिल है। इस दौरान भाजपा नेता के घर की दीवार, एक कमरा और टॉयलेट तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से कोजू राम ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इस कार्रवाई के पीछे मंत्री गोदारा का हाथ बताया।
इस मामले में भाजपा नेता कोजू राम सारस्वत ने आरोप लगाया कि मंत्री गोदारा ने जानबूझकर उनके गांव में बुलडोजर चलवाया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में ताराचंद सारस्वत के साथ काम किया। मैंने उनका प्रचार प्रसार संभाला। इससे मंत्री गोदारा नाराज थे, क्योंकि वह इस बार भी चाहते थे कि मैं उनके लिए काम करूं। इसी से नाराज होकर उन्होंने गांव में जानबूझकर बुलडोजर चलवाया।