Jaipur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने पूरे कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी, इसमें से 4 लाख नौकरी सरकारी और 6 लाख प्राइवेट सेक्टर में होगी। सरकार पर्यटन, सौर ऊर्जा और अन्य उद्योगों में नौकरी के नए अवसर सृजित कर रही है। दो साल के शासन में प्राइवेट सेक्टर में दो लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। 92 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। डेढ़ लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश की वर्तमान जरूरतों को भविष्य के संदर्भ में देखते हुए नई युवा नीति जल्दी जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह बातें रोजगार मेले के अवसर पर कही। दो साल के सरकार के शासन पूरे होने पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत इसे आयोजित किया गया था।
एक भी पेपर लीक नहीं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान युवाओं को इस गंभीर समस्या से जूझना पड़ा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन को याद करते हुए कहा- उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।
राइजिंग राजस्थान से रोजगार का नया चैप्टर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- राज्य सरकार ने सुनियोजित रोडमैप के तहत पिछले दो वर्षों में पानी, बिजली, उद्योग और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस कार्य किए हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए। इनमें से 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
युवा संबल योजना से लाखों को राहत
मुख्यमंत्री ने बताया- अब तक 410 रोजगार सहायता शिविरों के माध्यम से 1 लाख 11 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया है। युवाओं को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत 4 लाख से अधिक युवाओं को लाभ मिला है और 1,156 करोड़ रुपए की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की जा चुकी है।