Bhajanlal Sharma news : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को हनुमानगढ़ दौरे पर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ,” हमारा देश तब ही मज़बूत होगा जब हमारा किसान मजबूत होगा। मैं रोज़ देखता था कि हनुमानगढ़, गंगानगर के किसान किसी न किसी समस्या को लेकर ब्लॉक ऑफिस, जिला ऑफिस पर जाते हैं। अब किसानों की परेशानियों को दूर करेंगे। आपने देखा होगा कि 2 साल के भीतर गंगानगर के किसानों के लिए 3,400 करोड़ रुपये का अनुमान दिया गया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जो लाभ ह्यूमेन हमारे संकल्प पात्र में दिए है और जो हमने आपसे बातें कही हैं उसको हमारी सरकार ज़रूर पूरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे गंगानगर का विकास होगा, हमारे हनुमानगढ़ का विकास होगा, हमारे राजस्थान का विकास होगा और साथ ही हमारे देश का विकास होगा। ”
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को सिंचाई और आम नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इनमें ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी), यमुना जल समझौता, माही बेसिन प्रबंधन और इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) के सुदृढ़ीकरण जैसे बड़े कदम शामिल हैं।
सीएम ने जानकारी दी कि आईजीएनपी के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत 3400 करोड़ रुपये की लागत से काम कराए जाएंगे। इसके साथ ही भाखड़ा और गंग नहरों से जुड़ी खालों की समस्याओं के समाधान के लिए भी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा और आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इसके बाद सीएम ने जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस में आम जान की परेशानियों को सुना। साथ ही आमजन की समस्यांओ को सुनकर अधिकारियों को उचित समाधान के लिए निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर ही शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और ग्रामीण विकास विभाग सहित अलग -अलग विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।