Govind Singh Dotasara; राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव हुए जिनमे कांग्रेस को छह सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव के अटकलें तेज हो गए है ,और ये ही वजह है की राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली के दौरे शुरू कर दिए है। राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर रहे है । राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात की, इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे ।
इस बैठक में राजस्थान उपचुनाव हार के कारणों सहित तमाम मुद्दों पर मंथन हुआ साथ ही कांग्रेस संगठन और उसकी गतिविधियों को लेकर तफ्सील से चर्चा हुई. बैठक में राजस्थान कांग्रेस में बदलाव,निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है । बैठक के बाद डोटासरा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी ,गोविन्द सिंह डोटासरा ने लिखा ” आज दिल्ली में लोकतांत्रिक नेतृत्व के प्रतीक श्री @RahulGandhi जी एवं AICC महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी से प्रेरणादायी मुलाकात हुई।आपका मार्गदर्शन सदैव न्याय के संकल्प को पूर्ण करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करता है। मुलाकात के दौरान उनसे राजस्थान में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर जानकारी प्रस्तुत की ”
वही मीडिया से बात करते हुए डोटासरा बोले “राजस्थान में कांग्रेस में कई नेता अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं की जेब से पार्टी को निकालना होगा. निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन लेना होगा. चाहे कितना ही बड़ा नेता हो अगर पार्टी के लिए सक्रिय तौर पर काम नहीं करेगा तो फिर पार्टी मैं उसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए. प्रदेश संभाग जिला और ब्लॉक स्तर पर बहुत सारे युवा पार्टी में मेहनत से काम कर रहे हैं पार्टी में ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदारियाँ देनी होगी.”