Sachin Pilot news;इस वक़्त पूरे देश में ग़म का माहौल है। गुरुवार रात करीब 9 ;30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए । दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली । इसके बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्य्मंत्री सचिन पायलट ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और बोले ‘न केवल कांग्रेस पार्टी में, बल्कि पूरे देश में डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक युग का अंत है. मनमोहन सिंह ने अपने जीवन में, नीति निर्माण, आर्थिक विकास, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जो योगदान दिया, उन्होंने हमेशा आगे रहकर नेतृत्व किया। पायलट आगे बोले “मुझे लगता है कि उन्हें उनकी ईमानदारी और विनम्रता के लिए याद किया जाएगा, क्योंकि वे ऐसे शक्स थे जिनके सभी दलों में मित्र थे। ”
बता दे इससे पहले पायलट ने बीती रात करीब 10; 30 बजे एक्स पर पोस्ट कर लिखा था ,”पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।उनकी दूरदर्शिता, दक्षता एवं आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी, आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया एवं विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया। यह मेरा परम सौभाग्य है कि उनकी कैबिनेट में रहते हुए मुझे उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला। उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की नीतियों को सशक्त करने का मौक़ा मिला। आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही। उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। उनके निधन से समस्त कांग्रेस परिवार सहित पूरे देश में एक ऐसा रिक्त स्थान हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।ॐ शांति”
बताते चले एम्स ने एक ऑफिशल बयान में बताया कि मनमोहन सिंह को शाम 8.06 पर एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उम्र से जुडी बीमारियों के लिए उनका इलाज चल रहा था और घर पर वह अचानक बेहोश हो गए थे। उन्होंने गुरुवार रात 9.51 बजे आखरी सांस ली।