Jodhpur News: संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव घोटाले में जोधपुर हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को क्लीन चिट देते हुए आगे एसओजी की जांच पर भी रोक लगा दी है। अशोक गहलोत ने मुख्य मंत्री रहते हुए गजेंद्र पर निशाना साधा, उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया। यहीं नहीं वाली उनकी मां को भी आरोपी बनाया। शेखावत ने इस मामले में मानहानि का वाद भी दायर कर रखा है। हाई कोर्ट ने गजेंद्र पर किसी तरह का मामला ही नही माना है।
जस्टिस अरुण मोंगा ने 17 सितंबर 2024 को आदेश पारित करते हुए एसओजी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। कहा कि, क्या एसओजी कानीराड़ा गजेंद्र के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का इरादा है। एसओजी ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत ही नहीं है।
एडवोकेट विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया की एसओजी कोर्ट की अनुमति के बिना आगे जांच नहीं करेगी। इस मामले में शेखावत ने कहा कि गहलोत जिसके पीछे पड़े, उनकी राजनीतिक हत्या करके ही माने, सिर्फ मैं ही बचा। मुझे फसाने के लिए गहलोत ने 40 करोड़ खर्च किए।
रद्द होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता! राजस्थान BJP की तरफ से उठ रही बड़ी मांग