Kirori Lal Meena : भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) पूर्ववर्ती गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) में गठित नए जिलों और संभागों की समीक्षा कर रही है। इसी बीच मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला को कोटा संभाग में फिर से शामिल करने की मांग उठा दी है। बाबा किरोड़ी की इस मांग से प्रदेश सरकार की टेंशन बढ़ना लाजिमी है। बाबा किरोड़ी ने तर्क देते हुए कहा है कि, सवाईमाधोपुर, भरतपुर संभाग से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, भरतपुर से कोटा संभाग मुख्यालय की दूरी 130 किलोमीटर है। मीणा ने कहा, कोटा और सवाई माधोपुर की भाषा और संस्कृति भी मिलती-जुलती है।
बता दे, गहलोत सरकार ने प्रदेश में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाये थे। लेकिन एकमात्र कोटा ही ऐसा संभाग रहा, जिसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था। यदि किरोड़ी बाबा की मांग मानी जाती है, और सवाई माधोपुर फिर कोटा के अधीन आता है तो हाड़ौती संभाग में 5 जिले हो जाएंगे।
रद्द होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता! राजस्थान BJP की तरफ से उठ रही बड़ी मांग