Rajasthan Politics: प्रदेश की सबसे अहम परीक्षा कही जाने वाली RAS Mains को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम राजनीतिक दलों और छात्र-छात्राओं के विरोध-प्रदर्शन के बावजूद परीक्षा की तिथि को आगे नहीं खिसकाया गया। ऐसे में विद्यार्थियों को पहले से निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा देने पर मजबूर होना पड़ा। इसी मुद्दे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तीखा प्रहार किया है, जो बीजेपी को चुभ सकता है।
गौरतलब है कि, RAS Mains परीक्षा स्थगित करने की मांग पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने अनशन कर रहे छात्रों को आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने परीक्षा तिथि को आगे नहीं बढ़ाया। यानी कि, मदन राठौड़ का आश्वासन झूठा निकला।
भाजपा की राजस्थान में अंतिम पारी- बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा- परीक्षा स्थगित नहीं हुई और राठौड़ साहब 5 दिन तक फोन बंद करके गायब हो गए। यहां तक कि जब किसी ने कॉल किया, तो जवाब मिला- रॉन्ग नंबर! हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे प्रकरण को भाजपा की फजीहत करार दिया। उन्होंने कहा- जब प्रदेशाध्यक्ष की बात पर परीक्षा स्थगित नहीं होती, तो उनकी बात कौन मानेगा? यह उनकी फजीहत ही है, उनका कोई प्रभाव नहीं है। बेनीवाल ने कहा- राठौड़ सिर्फ समय काट रहे हैं ताकि रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा में ‘एडजस्ट’ हो सकें। जिस तरह का नेतृत्व और रवैया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि भाजपा की राजस्थान में यह अंतिम पारी चल रही है।