kota: राजस्थान के कोटा से हर दिन एक दिल दहला देने वाली खबर मिलती है और वो खबर होती है छात्रों के सुसाइड की, कोटा जहा बच्चे जाते तो है अपने सपनो को सच करने है लेकिन उनमे से कई बच्चे ऐसे है जो अपने सपनो को सच करने की दौड़ में इतना आगे निकल जाते है की फिर दोबरा घर नहीं लौटते। हाल ही में कोटा से कई बच्चो के सुसाइड की खबर मिली, और अब एक और नया मामला सामने आया है.
छात्रा दो दिन से है लापता
दरसअल, कोटा में रहने वाली एक छात्रा दो दिन से लापता है, छात्रा दो दिन राजीव गाँधी इलाके से लापता हुई थी. जानकरी के मुताबिक़ छात्रा दो दिन पहले बिना बताए हॉस्टल से निकल गई थी और उसके बाद से वो वापस नहीं लौटी। छात्रा बिहार की रहने वाली है और कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है बता दे इसे पहले बीते 24 घंटे में कोटा में ही दो छात्र अभिषेक और नीरज ने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया था। अभिषेक लोधा मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे और नीरज प्रजापत हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले थे।
ये भी पढ़े: कोटा शिक्षा नगरी में 24 घंटे में 2 छात्रों ने की अपनी जिंदगी खत्म
कोटा में घटी कोचिंग स्टूडेंट की संख्या
साल 2024 में कोटा में 17 छात्रों ने सुसाइड किया था वही साल 2023 में 26 छात्रों ने सुसाइड किया था और इन ही बढ़ते मामलो को देखते हुए कोटा में छात्रों की संख्या एक लाख से घटकर 85,000 रह गई है, कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी के मुताबिक़ आमतौर पर कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या दो-ढाई लाख के करीब होती है।