Kirodi Lal Meena vs Govind Singh Dotasra : कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर जमकर बरसे। उन्होंने दो टूक कहा कि ओएमआर शीट और पेपर लीक घोटाले की जांच उधर गई तो डोटासरा दो दिन में जेल जाएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि डोटासरा के परिवार और रिश्तेदारी के छह लोग आरएएस बन गए। ऐसे में उनके लिए इस तरह के बयान देना आसान है। उन्होंने कहा कि यदि जांच सही दिशा में आगे बढ़ी तो सच्चाई सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और बड़े चेहरे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में उन्होंने फर्जी ओएमआर शीट्स मीडिया के सामने रखी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर तक नहीं दिए, उन्हें फर्जी नंबर देकर आरएएस में चयनित कर दिया गया, जबकि सही उत्तर देने वालों को अंक नहीं दिए गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सरकार बदलने पर भाजपा मंत्रियों को जेल भेजने की बात पर पलटवार करते हुए उक्त प्रतिक्रिया दी, साथ ही कहा कि उनकी सरकार का कोई भी मंत्री किसी तरह की गड़बड़ी में शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि OMR शीट में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कई बार खुलासे किए लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मौजूदा सरकार में ही आरएएस परीक्षा से जुड़ी करीब एक दर्जन ओएमआर शीट्स एसओजी को जांच के लिए सौंपी गई हैं। कृषि मंत्री ने दावा किया कि इस पूरे मामले में जांच आगे बढ़ने पर कांग्रेस के बड़े और पुराने नेता, आरपीएससी के चेयरमैन और उसके कुछ सदस्य, गोपनीय शाखा के अधिकारी-कर्मचारी और माफिया से जुड़े कई नाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पंचायत चुनावों को लेकर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया है। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा पंचायत चुनाव की चिंता नहीं करें। वे भर्ती घोटाले में जेल जाने की तैयारी करें। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के पंचायत चुनाव पर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस के शासन में परिसीमन में गड़बड़ी की गई थी। उन्होंने डोटासरा को चेतावनी दी कि वे पंचायत चुनाव की चिंता करने की बजाय भर्ती घोटाले में जेल जाने की तैयारी करें। जिस प्रकार जलदाय विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में कांग्रेस के अन्य नेता जेल गए।