Chetna Rescue Operation: कोटपूतली के सारुंद थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल घर के अंदर कुछ दिन पहले खुदवाया गया था, लेकिन पानी नहीं निकलने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. जयपुर से NDRF और SDRF की टीम कोटपूतली पहुंच चुकी है.
वही राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में फंसी तीन साल की चेतना के सकुशल वापसी की प्रार्थना की। वही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। बता दे रेस्क्यू टीम और प्रशासन बच्ची को बाहर निकालने के लिए लगातर कोशिश कर रहा है।