Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ भागो में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने से 27 फ़रवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश होने की संभावना हैं। बाकि अधिकतर जगहो में मौसम शुष्क बना रहेगा। जयपुर सहित कई शहरों में बीते बुधवार महाशिवरात्रि के दिन तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया हैं।
आपको बता दे कि, पिछले 24 घंटे में जालोर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं। वही, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ और सिरोही में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाडा में 33 डिग्री सेल्सियस, फलोदी और उदयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
राजस्थान में इन दिनों गर्माहट महसूस होने लगी हैं। अलवर, उदयपुर, बारा, डूंगरपुर, सिरोही ,करौली, माउंट आबू और पाली के अलावा सभी शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ हैं। वही कल सबसे कम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज हुआ।
जयपुर केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षभोग के असर से उत्तर -पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 फ़रवरी से 1 मार्च तक मेघ-गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू ,झुंझुनू और सीकर में 28 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।