Deoli-Uniara by-Election 2024: देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) विवादों में घिर गए है। आज प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे नरेश मीणा ने प्रशासन पर अपना चुनाव चिन्ह EVM पर हल्का दिखाने के आरोप लगाए हैं। मीणा का कहना है कि, इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है, जो मतदान को प्रभावित करेगी।
मामला नौसार गांव का है, जहां ईवीएम पर अपना चुनाव चिन्ह हल्का होने की शिकायत को लेकर नरेश मीणा पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान मीणा ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस बीच उनकी मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ तनातनी हो गई, और गुस्से में मीणा ने चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वह धरने पर बैठ गए है और प्रशासन पूरे मामले को शांत करवाने के प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन मीणा मानने को तैयार नहीं है।