Yashasvi Jaiswal Brother Tejasvi Jaiswal Story: भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी बन चुके यशस्वी जायसवाल अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा भी है, जिस पर सभी क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकी हुई है। इसी बीच यशस्वी से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक उनका बड़ा भाई तेजस्वी लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान में वापसी कर चुका है। चलिए बताते है क्या है पूरा माजरा-
अपने छोटे भाई यशस्वी जायसवाल के सपनों को मुकाम तक पहुंचाने में तेजस्वी ने बड़ा त्याग किया है। इसके लिए वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गया और परिवार के लिए दो टाइम का खाना जुटाने के लिए दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में सजावटी लाइट बेचने वाले एक स्टोर में सेल्समैन का काम भी किया। इसी बीच न सिर्फ वह परिवार का गुजारा करता बल्कि छोटे भाई यशस्वी के लिए पॉकेटमनी भी भेजता। तेजस्वी ने इसी दौरान बड़ी बहन की शादी भी की।
यशस्वी को IPL का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया, तो तेजस्वी ने छोटे भाई के आग्रह पर फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया। 17 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ चुके तेजस्वी ने एक बार फिर कड़ी मेहनत कर त्रिपुरा जाकर कॉलेज में एडमिशन लिया और लोकल क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया। उसके दृढ़ विश्वास का ही परिणाम था कि, उसे त्रिपुरा की रणजी टीम में चुन लिया गया।…और अब बीते हफ्ते ही त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में पहला अर्धशतक लगा धमाल मचा दिया है।
यशस्वी ने बड़े भाई के लिए लिखा-
“तूने सब के लिए किया, अपने सपने को छोड़ा, बहुत त्याग किया, अभी तुम्हारा टाइम है, एन्जॉय करो.”