Jaikrishn Patel Bribery Case : भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी का मामला अब सियासी बवाल बनता नजर आ रहा है। बागीदौरा विधायक के बचाव में अब खुद सांसद राजकुमार रोत और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उतर आये है। दोनों ही नेताओं ने आशंका व्यक्त की है कि, पटेल की गिरफ़्तारी किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल पटेल ACB की रिमांड पर है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है।
एक तरफ एंटी करप्शन ब्यूरो है, जिसने विधायक को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी बीएपी पर हमलावर है। लेकिन, बीएपी से सांसद राजकुमार रोत और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को अभी संदेह है कि, यह गिरफ़्तारी सही है। जानते है उन्होंने क्या कहा है–
राजकुमार रोत का बयान-
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे राजकुमार रोत ने जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि, यह उनकी पार्टी को ख़त्म करने की एक साजिश के तहत किया गया है। इससे पहले सलूंबर उपचुनाव में भी ऐसा ही हुआ था।
यह भी पढ़े: सचिन पायलट बोले- ‘जानोगे तो मानोगे’, बिना नाम लिए ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर किया वार
हनुमान बेनीवाल का बयान-
आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि, अगर विधायक ने पैसे लिए है तो ये गलत है, और वे इसकी निंदा करते है। बेनीवाल ने कहा कि, उन्हें इस मामले में एक गहरे षडयंत्र की बू आ रही है। लग रहा है जैसे कि, कांग्रेस-बीजेपी मिलकर BAP को खत्म करने का प्रयास कर रही है।