Jaipur News: खाद्य सुरक्षा विभाग का राजधानी जयपुर में “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार” अभियान जारी है। इसके अंतर्गत आज 12 सितंबर, गुरूवार को सूरजपोल मंडी स्थित मैसर्स रामप्रसाद रामगोपाल के यहां कार्यवाही की गई। इस दौरान 265 लीटर देसी घी जब्त कर सीज कर दिया गया। पूर्व में लिए गए नमूने जांच में फेल होने पर फर्म पर विक्रय किए जा रहे इंडाना घी के सैंपल लेने के बाद सम्पूर्ण 265 लीटर घी को मौके पर जब्त कर सीज किया गया।
उक्त कार्यवाही श्रीमान इकबाल खान (आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर) और श्रीमान पंकज ओझा (अतिरिक्त आयुक्त , खाद्य सुरक्षा) के निर्देशन में व सीएमएचओ, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार के नेतृत्व में संपन्न हुई। समस्त कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा शामिल रहे।