Guru Jambheshwar Mela: रेलवे द्वारा गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन (Sirsa-Nokha-Sirsa Mela Special Train) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04709, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.24 को सिरसा से 19.40 बजे रवाना होकर दिनांक 02.10.24 को 05.40 बजे नोखा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04710, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.24 को नोखा से 08.45 बजे रवाना होकर 18.45 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।
आपको बता दे, जम्भेश्वर मेला राजस्थान और बिश्नोई समाज का एक विशेष मेला है। इसका वर्ष में दो बार आयोजन किया जाता है। पहले फाल्गुन बड्डी अमावस्या और फिर दूसरा अश्विन बड्डी अमावस्या पर। जांबेश्वर मेला बीकानेर जिले के नोखा तहसील के मुकाम गांव में आयोजित किया जाता है।