BJP Rajasthan News: भाजपा की नई कार्यकारिणी को शुरू से ही टाप गियर में काम करना होगा, नए पदाधिकारियों को खाली स्वागत में अपना टाइम जाया करने के बजाय अभी से सक्रियता दिखाकर काबलियत साबित करनी होगी। कार्यकारिणी गठन के 11 दिन बाद ही भाजपा के प्रदेशाध्यत्र मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कमान कस ली, ताकि सरकार की योजनाओं का फायदा जन जन तक जल्द पहुंचाया जा सके। आने वाले समय में होने वाले नगर निकाय औऱ पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया जा सके। सरकार के काम और संगठन की मजबूती से इसे अंजाम दिया जाएगा। राठौड़ ने इस बार में सभी पदाधिकारियों को बैठक में स्पष्ट कर दिया।
मुख्यमंत्री ने सत्ता और संगठन में तालमेल का भरोसा दिलाते हुए तेज गति से निचले स्तर तक संगठन को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ इस तरह काम करने के निर्देश दिए, ताकि किसी को किसी तरह की अंगुली उठाने का अवसर नहीं मिले। विपक्ष के आरोपों को पूरे तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए कहा गया, ताकि वे किसी भी तरह से सरकार के खिलाफ बनाई गई रणनीति को अंजाम ना दे सके।
नए राजस्थान की नई रूपरेखा तैयार
बैठक में सत्ता और संगठन के बेहतर तालमेल से प्रदेश के विकास की नई रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के मद्देनजर यह भी तय किया गया कि सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और कामों को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुंचाया जाए। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क को बढ़ाएं और पार्टी की योजनाओं को आम जनता से जोड़ें।
भाजपा में 27 नवंबर को नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया था। नई टीम में नौ प्रदेश उपाध्यक्ष, चार प्रदेश महामंत्री, सात प्रदेश मंत्री, सात प्रवक्ता सहित ऑफिस सेक्रेटरी, सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी टीम प्रभारी और मीडिया प्रभारी जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां हुई थी।