Rajasthan News: राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे-लंबे बिजली कट से ग्रामीण परेशान है। भारी गर्मी के बीच लाइट न आने से ग्रामीणों का बुरा हाल है। सांभर, फुलेरा, जोबनेर क्षेत्र के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। इस बीच बिजली प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई लाभ दिखाई नहीं दे रहा है। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि, बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती की जा रही है। इसे लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों को कहना है कि, शांम 7 बजे से अघोषित बिजली कटौती जारी है। किसान वर्ग में कटौती को लेकर आक्रोश व्यापत है। एक तरफ किसान वर्ग भीषण उमस में दिनभर खेतों में फसलों की कटाई से परेशान होकर घर पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें राहत के नाम पर सजा मिल रही है।
स्थानीय लोग कहते है कि, बीजेपी की भजनलाल सरकार चुनावी वादों में बिजली कटौती मामले में कांग्रेस सरकार को कोसते हुए सत्ता मे आई, लेकिन अब बीजेपी सरकार के बिजली देने के वादे झूठे साबित हो रहे हैं। आसलपुर, सांभर, फुलेरा, जोबनेर क्षेत्र के गांवों में अघोषित बिजली कटौती जारी है।